Unemployment : Former PM Manmohan Singh ने बताया,क्यों भारत में बढ़ गई बेरोजगारी | वनइंडिया हिंदी

2021-03-02 164

Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh once again targeted the Modi government, denouncing the decision of demonetisation. On Tuesday, Man Mohan Singh said that due to this deliberate decision by the BJP government, the unemployment rate in the country has increased, he also alleged that the Modi government has regular views with the states. - Does not consult.

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नोटबंदी के फैसले को गलत बताया। मंगलवार को मन मोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की तरफ से बिना सोचे-समझे लिए गए इस फैसले की वजह से ही देश में बेरोजगारी की दर ज्यादा हो गई है , उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार राज्यों के साथ नियमित तौर पर विचार-विमर्श नहीं करती है।

#Unemployment #ManmohanSingh

Videos similaires